भाजपा ने अपनी यात्रा के दौरान किया कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन : खरे

भाजपा ने अपनी यात्रा के दौरान किया कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन : खरे

  •  
  • Publish Date - August 23, 2021 / 08:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

औरंगाबाद, 23 अगस्त (भाषा) शिवसेना के पूर्व लोकसभा सांसद चंद्रकांत खरे ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हाल ही में संपन्न हुई अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया।

खरे के मुताबिक 21 अगस्त को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा कई इलाकों में रात 10 बजे के बाद तक भी चली जबकि कनाड इलाके में यह यात्रा देर रात साढ़े 12 बजे तक भी चली।

शिवसेना नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ भाजपा ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा उपायों का भी पालन नहीं किया। भाजपा महाराष्ट्र में महामारी की तीसरी लहर को लाना चाहती है ताकि वह शिवसेना की आलोचना कर सके।’’

भाषा रवि कांत उमा

उमा