Reported By: Durgesh Sharma
,Govt Doctor Attendance News/Image Source: IBC24
आगर मालवा: Govt Doctor Attendance News: स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर प्रदेश-स्तर पर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि प्रदेश के 47 जिलों में डॉक्टरों की डिजिटल हाजिरी में गड़बड़ी हुई है। आगर मालवा जिला भी इस जांच के दायरे में आया है, जहाँ सुसनेर सिविल अस्पताल में पदस्थ 3 बांड डॉक्टरों की सार्थक पोर्टल पर दर्ज हाजिरी संदिग्ध पाई गई है। फोटो-वीडियो के जरिए फर्जी हाजिरी के आरोपों से विभाग में हड़कंप मच गया है।
भोपाल से जारी पत्र के अनुसार सुसनेर सिविल अस्पताल और पीएचसी सोयतकलां में बांड डॉक्टरों की ऑनलाइन उपस्थिति नियमों के खिलाफ दर्ज की जा रही थी। जांच में धुंधली फोटो, पुराने वीडियो और बिना फेस ऑथेंटिकेशन के हाजिरी के मामले सामने आए हैं। सीएमएचओ ने सुसनेर के सीबीएमओ को मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
Govt Doctor Attendance News: लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। फिलहाल प्राथमिक जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हो चुकी है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग में डिजिटल सिस्टम के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है। अब सबकी नजरें जांच के बाद होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।