नववर्ष से पहले बीएमसी विशेष अग्नि सुरक्षा निरीक्षण करेगी

नववर्ष से पहले बीएमसी विशेष अग्नि सुरक्षा निरीक्षण करेगी

नववर्ष से पहले बीएमसी विशेष अग्नि सुरक्षा निरीक्षण करेगी
Modified Date: December 9, 2025 / 09:09 pm IST
Published Date: December 9, 2025 9:09 pm IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) मुंबई अग्निशमन विभाग नववर्ष से पहले 22 से 28 दिसंबर तक रेस्तरां, पब और इसी तरह के प्रतिष्ठानों में विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान चलाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा कि सप्ताह भर के इस अभियान के दौरान शहर के होटल, रेस्तरां, पब, बार, मॉल, जिमखाना और ज्यादा आवाजाही वाले अन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जाएगा।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अग्नि सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर महाराष्ट्र आग रोकथाम और जीवन सुरक्षा उपाय अधिनियम, 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. अश्विनी जोशी ने कहा कि हाल में गोवा के एक नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत के मद्देनजर ऐसी जगहों पर अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

पिछले साल, अग्निशमन विभाग ने इसी तरह के एक विशेष अभियान के दौरान 731 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया था और नियमों का पालन न करने पर 12 के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

बीएमसी नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई की चौपाटियों (समुद्र तटों) पर नौकाएं, जीवनरक्षक उपकरण और लाइफगार्ड भी तैनात करेगी।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में