ठाणे जिले में सूटकेस से एक बुजुर्ग का शव बरामद, प्राथमिकी दर्ज

ठाणे जिले में सूटकेस से एक बुजुर्ग का शव बरामद, प्राथमिकी दर्ज

ठाणे जिले में सूटकेस से एक बुजुर्ग का शव बरामद, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: August 16, 2024 / 10:49 am IST
Published Date: August 16, 2024 10:49 am IST

ठाणे, 16 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दूरदराज के एक इलाके में सूटकेस से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह शव बृहस्पतिवार को कल्याण तालुका के वराप गांव के पास मिला।

अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर शौच के लिए उस स्थान पर गया था तभी उसकी नजर सूटकेस पर पड़ी। राहगीर ने उत्सुकता वश सूटकेस खोला तो उसमें 60-70 साल के एक व्यक्ति का शव मिला।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलनेपर पुलिस और ‘श्वान दस्ते’ को घटनास्थल पर भेजा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा यासिर शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में