ठाणे, 15 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या का मामला है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे भिवंडी के भदवड इलाके में एक भूखंड में एक राहगीर ने यह शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।
अधिकारी के अनुसार, मृतक के सिर, गर्दन, छाती और पेट पर गंभीर चोट के निशान थे। इन निशानों से लगता है कि संभवतः मृतक पर बार-बार पत्थर से हमला किया गया था।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और हत्या के कारण की भी जानकारी नहीं है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)