मुंबई उच्च न्यायालय समेत स्थानीय अदालतों को बम की धमकी मिली, तलाशी के बाद अफवाह साबित हुई

मुंबई उच्च न्यायालय समेत स्थानीय अदालतों को बम की धमकी मिली, तलाशी के बाद अफवाह साबित हुई

मुंबई उच्च न्यायालय समेत स्थानीय अदालतों को बम की धमकी मिली, तलाशी के बाद अफवाह साबित हुई
Modified Date: January 16, 2026 / 07:05 pm IST
Published Date: January 16, 2026 7:05 pm IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) मुंबई उच्च न्यायालय और शहर की कुछ स्थानीय अदालतों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, लेकिन परिसरों की गहन तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद ये धमकियां अफवाह साबित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय मुंबई उच्च न्यायालय, एक सत्र अदालत तथा मझगाव और बांद्रा स्थित अदालतों के कार्यालयों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि ईमेल को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ते (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते के साथ मिलकर सभी परिसरों की सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

 ⁠

तलाशी के दौरान संबंधित इमारतों को खाली कराया गया और जांच पूरी होने के बाद अदालतों का सामान्य कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि अदालत के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर आज़ाद मैदान थाने में एक मामला दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अदालतों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में