मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) पूर्व पुलिसकर्मी सचिन वाजे ने एंटीलिया मामले में मुंबई की एक अदालत के समक्ष दायर अपनी नयी जमानत याचिका में कहा है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके रिश्तेदार ‘‘भारत में सबसे कड़ी सुरक्षा प्राप्त परिवार’’ हैं और उन्हें ‘‘धमकाना’’ सबसे ‘‘मूर्खतापूर्ण’’ कामों में से एक है तथा किसी भी परिस्थिति में वह ऐसा अपराध करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
यह मामला फरवरी 2021 का है जब अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटक सामग्री से लदी एक एसयूवी मिली थी। मामला इसके बाद ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या से भी संबंधित है जिनके वाहन को अपराध में इस्तेमाल किया गया था। वाजे मामले में एक प्रमुख आरोपी है।
वाजे ने एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष जमानत अर्जी दायर की है, जिसमें कहा गया है कि उसके खिलाफ पूरा मामला ‘अस्वीकार्य सामग्री के साथ झूठे आरोपों पर आधारित है’ जिस पर मुकदमा चलाने के लिए किसी भी स्तर पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
अदालत ने अभियोजन पक्ष से वाजे की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा और मामले की सुनवाई 26 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।
भाषा नेत्रपाल आशीष
आशीष