ठाणे में राष्ट्रीय लोक अदालत में 169.76 करोड़ रुपये के मामलों का निस्तारण किया गया |

ठाणे में राष्ट्रीय लोक अदालत में 169.76 करोड़ रुपये के मामलों का निस्तारण किया गया

ठाणे में राष्ट्रीय लोक अदालत में 169.76 करोड़ रुपये के मामलों का निस्तारण किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : August 14, 2022/4:38 pm IST

ठाणे, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 169.76 करोड़ रुपये मूल्य के मामलों का निस्तारण किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

जिला कानूनी सहायता सेवा प्राधिकरण (डीएलएएसए) के सचिव ईश्वर के. सूर्यवंशी ने कहा कि शनिवार को ठाणे और पालघर की अदालतों में 98 पीठों द्वारा 12,930 मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि निपटारे में मुकदमे के बाद के मामलों में 2.71 करोड़ रुपये संबंधित 1,107 मामले और 11,823 मुकदमे के पहले के मामले शामिल हैं जिसमें 167.04 करोड़ रुपये जुड़े हैं।

अधिकारी ने कहा कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स (एनआई) एक्ट के मामलों के संबंध में निपटारे की राशि 88.39 करोड़ रुपये है, जो कि निपटान की अधिकतम राशि थी। इसके बाद 36.48 करोड़ रुपये के अन्य दीवानी मामले और 25.98 करोड़ रुपये के मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) मामले थे।

अधिवक्ता आनंद हनवटे ने कहा कि एमएसीटी के दावों में एक स्कूल शिक्षक के परिवार को 52 लाख रुपये प्रदान किये गए जिसकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

भाषा अमित नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers