केंद्र ने पुनर्निर्मित सीएसएमटी में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को मंजूरी दी : फडणवीस
केंद्र ने पुनर्निर्मित सीएसएमटी में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को मंजूरी दी : फडणवीस
नागपुर, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि केंद्र सरकार ने मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक भव्य प्रतिमा स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।
फडणवीस ने सदन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह प्रतिमा रेलवे स्टेशन पर चल रही बड़े पैमाने पर पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा होगी।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक भास्कर जाधव ने यह मामला उठाते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) का नामकरण मराठा योद्धा राजा के नाम पर किया गया है, लेकिन अभी तक उपयुक्त प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि इस स्थान का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है तथा यह शिवाजी महाराज की विरासत के अनुरूप एक स्मारक का हकदार है।
इस पर फडणवीस ने कहा, ‘केंद्र सरकार पहले ही यह निर्णय ले चुकी है। राज्य सरकार से नए प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं है। प्रतिमा को पुनर्निर्मित सीएसएमटी के मास्टर प्लान में शामिल कर लिया गया है।’
उन्होंने बताया कि रेल राज्य मंत्री का हालिया जवाब रेलवे स्टेशन की योजना के लिए पहले के प्रस्ताव के बारे में था, न कि वर्तमान पुनर्विकास योजना के बारे में।
यह घोषणा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों से पहले की गई है। सत्तारूढ़ ‘महायुति’ और विपक्षी ‘महा विकास आघाडी’ दोनों द्वारा चुनावों में शिवाजी महाराज की विरासत के मुद्दे को उठाने की संभावना है।
इससे पहले, शिवसेना (उबाठा) सांसद अरविंद सावंत ने केंद्र को पत्र लिखकर प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी। सावंत ने कहा कि उन्हें रेलवे से जवाब मिला है कि पिछला प्रस्ताव उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook



