केंद्र महंगाई और रुपये के गिरते मूल्य से ध्यान भटका रहा है: पटोले

केंद्र महंगाई और रुपये के गिरते मूल्य से ध्यान भटका रहा है: पटोले

केंद्र महंगाई और रुपये के गिरते मूल्य से ध्यान भटका रहा है: पटोले
Modified Date: December 8, 2025 / 01:36 pm IST
Published Date: December 8, 2025 1:36 pm IST

नागपुर, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार मुद्रास्फीति और रुपये के मूल्य में गिरावट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटोले से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनी एक मस्जिद की आधारशिला रखने वाले तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक और कोलकाता में आयोजित विशाल भगवद्गीता पाठ से संबंधित घटनाक्रम के बारे में सवाल किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को मुद्रास्फीति की कोई चिंता नहीं है। रुपये का मूल्य गिर रहा है लेकिन लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक विवाद पैदा किए जा रहे हैं।’’

 ⁠

संसद में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा के मंत्र हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 12 साल से देश की स्थिति बदतर होती जा रही है लेकिन सरकार केवल मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

भाषा

सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में