चंदा कोचर और उनके पति ने गिरफ्तारी के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया

चंदा कोचर और उनके पति ने गिरफ्तारी के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया

चंदा कोचर और उनके पति ने गिरफ्तारी के खिलाफ उच्च न्यायालय  का रुख किया
Modified Date: December 27, 2022 / 10:08 pm IST
Published Date: December 27, 2022 10:08 pm IST

मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया और ऋण धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया।

हालांकि, अदालत ने मामले में तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कोचर दंपति को निर्देश दिया कि छुट्टियों के बाद जब नियमित पीठ काम शुरू कर दे, तो वे उसके समक्ष मामले का उल्लेख करें।

कोचर की तरफ से पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि सीबीआई ने उनकी गिरफ्तारी से पहले कोई पूर्व अनुमति नहीं ली, जो कानून के तहत जरूरी है।

 ⁠

जांच एजेंसी ने शुक्रवार रात को कोचर दंपति से संक्षिप्त पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने जवाब देने में टालमटोल की और जांच में सहयोग नहीं किया।

वहीं, मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर एवं वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को ऋण धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की हिरासत में विशेष बिस्तर और गद्दे का उपयोग करने की अनुमति दे दी।

एक दिन पहले ही, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने ऋण धोखाधड़ी मामले में तीनों को 28 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था।

सीबीआई ने शुक्रवार की रात कोचर दंपति को गिरफ्तार किया था। धूत (71) को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था।

अदालत ने मंगलवार को उन्हें घर का खाना और दवाओं के लिए भी अनुमति दे दी। कोचर दंपति और धूत ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए एक कुर्सी, विशेष बिस्तर, गद्दे, तकिए, तौलिया, कंबल और चादरें इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी।

अदालत ने उन्हें अपने खर्चे पर इन चीजों के इस्तेमाल की अनुमति दी। अदालत ने उन्हें पूछताछ पूरी होने तक हर दिन एक घंटे तक अपने वकीलों से सहायता लेने की अनुमति दी।

अदालत ने कहा कि सीबीआई हिरासत के दौरान आवश्यकता पड़ने पर धूत को इंसुलिन लेने में मदद के लिए एक सहायक को अनुमति देगी।

सीबीआई ने कोचर दंपति और वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत के अलावा दीपक कोचर द्वारा संचालित नूपॉवर रिन्यूएबल्स (एनआरएल), सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल), वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (वीआईईएल) तथा वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत 2019 में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाया है।

एजेंसी का आरोप है कि आईसीआईसीआई बैंक ने वेणुगोपाल धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, आरबीआई के दिशानिर्देशों और बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन करते हुए 3,250 करोड़ रुपये की ऋण सुविधाएं मंजूर की थीं।

जांच एजेंसी ने 71 वर्षीय धूत को सोमवार को इस मामले में गिरफ्तार किया।

जांच एजेंसी का आरोप है कि चंदा कोचर की अध्यक्षता वाली मंजूरी समिति ने 2009 में लोक सेवक के रूप में अपनी आधिकारिक हैसियत का दुरुपयोग करके बैंक के नियमों और नीतियों का उल्लंघन कर वीआईईएल को 300 करोड़ रुपये का सावधि ऋण स्वीकृत किया।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि ऋण दिये जाने के अगले ही दिन धूत ने एसईपीएल के जरिए वीआईईएल से 64 करोड़ रुपये एनआरएल को स्थानांतरित कर दिए।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में