सरपंच हत्या मामले में विस्तृत जांच के बाद आरोपपत्र दाखिल हुआ: फडणवीस

सरपंच हत्या मामले में विस्तृत जांच के बाद आरोपपत्र दाखिल हुआ: फडणवीस

सरपंच हत्या मामले में विस्तृत जांच के बाद आरोपपत्र दाखिल हुआ: फडणवीस
Modified Date: March 2, 2025 / 12:58 am IST
Published Date: March 2, 2025 12:58 am IST

ठाणे, एक मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने बहुत गहन जांच के बाद बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

महाराष्ट्र आपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बृहस्पतिवार को सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र दायर किया।

पिछले साल नौ दिसंबर को बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की हत्या ने राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया, क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को इससे संबंधित जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

 ⁠

बीड में एक ऊर्जा कंपनी से की जा रही कथित जबरन वसूली को रोकने की कोशिश करने के चलते देशमुख को अगवा कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में