मुंबई, 21 जून (भाषा) भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार और आतंकी वित्त पोषण मामले में आरोपी आरिफ अबूबकर शेख उर्फ भाईजान की शुक्रवार शाम यहां सरकारी जे जे अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शेख (61) को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक मामले में गिरफ्तार किया था जिसमें दाऊद इब्राहिम और शकील समेत दाऊद गिरोह के कई सदस्य शामिल थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शेख को गिरफ्तारी के बाद यहां आर्थर रोड जेल में रखा गया था और जे जे अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था।
भाषा नेत्रपाल जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)