मुंबई में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
मुंबई में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
मुंबई, सात अगस्त (भाषा) पुलिस ने मुंबई में छह दिन के बच्चे को बचाने के साथ एक बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उसके माता-पिता सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बाल तस्करी के बारे में विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बीनू वर्गीस ने पुलिस को सूचित किया।
शिवाजी थाने के अधिकारी ने कहा कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने बुधवार रात दो महिलाओं को बाल तस्करी के लिए 4.5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और नवजात शिशु को बचाया।
पुलिस ने कहा कि यह भी सामने आया कि बच्चे के माता -पिता को अग्रिम राशि के रूप में एक लाख रुपये का भुगतान किया गया था।
शिवाजी नगर पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान नज़िमा शेख उर्फ नसरीन, फातिमा महबूब अली और बच्चे के माता -पिता इरफान खान और सुमैया खान के तौर पर हुई है।
अधिकारी ने कहा कि इन चार व्यक्तियों और गिरोह के एक कथित मास्टरमाइंड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश

Facebook



