ठाणे के सीआईएसएफ जवान की वडोदरा में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत

ठाणे के सीआईएसएफ जवान की वडोदरा में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत

ठाणे के सीआईएसएफ जवान की वडोदरा में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत
Modified Date: May 9, 2025 / 10:54 am IST
Published Date: May 9, 2025 10:54 am IST

ठाणे, नौ मई (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की पड़ोसी राज्य गुजरात के वडोदरा में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 39 वर्षीय यह जवान महाराष्ट्र के ठाणे जिले का निवासी था।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि सीआईएसएफ कर्मचारी नरेश निकम ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके का रहने वाला था।

सूत्र ने बताया कि तमाम प्रयासों के बावजूद निकम को बचाया नहीं जा सका और बृहस्पतिवार को घटनास्थल पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

शुक्रवार को सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गृहनगर लाया गया और पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

एक स्थानीय अधिकारी ने कहा, ‘जिला प्रशासन द्वारा सरकारी और सीआईएसएफ प्रक्रियाओं के अनुसार सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में