निकाय चुनाव : नवी मुंबई में 16 लाख रुपये नकद जब्त

निकाय चुनाव : नवी मुंबई में 16 लाख रुपये नकद जब्त

निकाय चुनाव : नवी मुंबई में 16 लाख रुपये नकद जब्त
Modified Date: January 9, 2026 / 05:54 pm IST
Published Date: January 9, 2026 5:54 pm IST

ठाणे, नौ जनवरी (भाषा) नवी मुंबई महानगरपालिका (एनएमएमसी) की आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को 16.16 लाख रुपये नकद जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में नवी मुंबई समेत 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनएमएमसी ने आचार संहिता को लागू करने के लिए शहर के प्रवेश बिंदुओं और नौ प्रमुख स्थानों पर 27 निगरानी दल तैनात किए हैं।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर एपीएमसी बाजार के पास एक जांच चौकी पर एक कार को रोका गया और उसमें नकदी पाई गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में