CG Bijli Vibhag: छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं की काट रहे है कनेक्शन, लेकिन सरकारी विभागों पर मेहरबान, बकाया रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

CG Bijli Vibhag: छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं की काट रहे है कनेक्शन, लेकिन सरकारी विभागों पर मेहरबान, बकाया रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

CG Bijli Vibhag: छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं की काट रहे है कनेक्शन, लेकिन सरकारी विभागों पर मेहरबान, बकाया रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

CG Bijli Vibhag Electricity Bill Recovery/Image Source: IBC24

Modified Date: January 9, 2026 / 04:48 pm IST
Published Date: January 9, 2026 4:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई
  • 1200 से ज्यादा कनेक्शन काटे
  • सरकारी विभागों पर 120 करोड़ बकाया

रायगढ़: CG Bijli Vibhag: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिजली के बकायादारों ने बिजली विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं से बिजली विभाग को लगभग 209 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूल करनी है। आलम यह है कि वसूली का जिम्मा अब विजिलेंस टीम को सौंपा गया है। पिछले 15 दिनों में विजिलेंस टीम ने लगभग 1200 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं, जिनसे लगभग 35 लाख रुपए की रिकवरी हुई है।

सरकारी विभागों पर 120 करोड़ बकाया (Raigarh Electricity News)

CG Bijli Vibhag: खास बात यह है कि सरकारी विभागों पर लगभग 120 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया है, जिससे रिकवरी के मामले में विभाग सुस्त है। ऐसे में कांग्रेस डिस्कनेक्शन कार्रवाई को लेकर सवाल उठा रही है। दरअसल, रायगढ़ जिले में 2,83,000 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनसे विभाग को 209 करोड़ रुपए के बिजली बिल की वसूली करनी है। निजी उपभोक्ताओं पर 89 करोड़ रुपए बकाया है, जबकि सरकारी विभागों पर लगभग 120 करोड़ रुपए का बिल बाकी है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी बिल न जमा होने पर आखिरकार बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई शुरू की है। जांजगीर, सक्ती और कोरबा जिलों से आई विजिलेंस टीम ने पिछले एक पखवाड़े में 1,233 लोगों का कनेक्शन काटा है।

आम उपभोक्ताओं की लाइन काटकर हड़कंप मचा (Raigarh Electricity Dues)

CG Bijli Vibhag: विभाग की कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने विभाग की इस कार्रवाई को गलत बताया है। कांग्रेस का कहना है कि स्मार्ट मीटर की वजह से अनाप-शनाप बिल आ रहे हैं। आम उपभोक्ताओं की लाइन काटकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। करोड़ों रुपए का बकाया वाले सरकारी विभागों पर नरमी बरती जा रही है, जबकि 10,000 रुपए से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की लाइन काटकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि सरकारी विभागों पर 120 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया होने के बावजूद रिकवरी के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं और आम उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस जल्द इस मामले को लेकर आंदोलन करेगी।

 ⁠

इधर मामले में अधिकारी सफाई दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बकाया एरियर्स और बिल को लेकर नियामक आयोग ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। अधिकारियों के अनुसार, बकाया बिल वाले सभी सरकारी विभागों को नोटिस जारी किया गया है। कुछ विभागों से राशि का समायोजन भी किया गया है। जिन उपभोक्ताओं का लंबे समय से बिल बकाया था, उनकी लाइन काटी जा रही है। राशि जमा होने पर तुरंत कनेक्शन भी जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।