Maharashtra Politics: कांग्रेस को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, थाम सकते हैं इस पार्टी का दामन

कांग्रेस को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, Congress once again suffered a big blow, former MLA announced to leave the party

Maharashtra Politics: कांग्रेस को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, थाम सकते हैं इस पार्टी का दामन

Bihar Politics. Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: March 10, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: March 10, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो सकते हैं रविंद्र धंगेकर
  • लोस चुनाव में पुणे सीट से कांग्रेस दिया था टिकट

पुणे: Maharashtra Politics महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस विधायक रविंद्र धंगेकर ने सोमवार को कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया और संकेत दिया कि वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। पिछले कुछ महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वर्ष 2023 में महाराष्ट्र के पुणे जिले की कसबा विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने वाले धंगेकर सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

Read More : Dhar Road Accident: रफ्तार का कहर…बाइक व स्कूटी की आपस में भिड़ंत, हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत 

Maharashtra Politics पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें पुणे सीट से चुनावी जंग में उतारा था, लेकिन वह भाजपा के मुरलीधर मोहोल से हार गए थे। इसके बाद वर्ष 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने कसबा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार भाजपा के हेमंत रासने ने उन्हें पराजित किया। वर्ष 2023 के कसबा उपचुनाव में धंगेकर ने रासने को हराया था।धंगेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि वह सोमवार शाम उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे और उसके बाद शिवसेना में शामिल होने को लेकर अंतिम फैसला लेंगे।

 ⁠

Read More : Pension Amount Increase: होली से पहले पेंशनरों के लिए आई खुशखबरी, पेंशन में बढ़ोतरी की तैयारी में सरकार, अब हर महीने मिल सकता है इतना पैसा 

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस छोड़ना दुखद है। चुनावों में सभी ने मेरे लिए मेहनत की, लेकिन मेरे समर्थकों और मतदाताओं की भावनाएं हैं कि मुझे ऐसा फैसला लेना चाहिए जिससे (कसबा) क्षेत्र में विकास कार्य हो सकें।’ उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने शिंदे और शिवसेना के मंत्री उदय सामंत से मुलाकात की थी जिन्होंने उन्हें साथ काम करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा, ‘अपने समर्थकों और मतदाताओं से चर्चा के बाद यह तय किया गया कि हमें शिंदे के साथ काम करना चाहिए। मैं आज उनसे मिलूंगा और उसके बाद निर्णय लूंगा।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।