पुणे में बीएसएनएल डक्ट के अंदर तीन मजदूरों की मौत के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार

पुणे में बीएसएनएल डक्ट के अंदर तीन मजदूरों की मौत के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार

पुणे में बीएसएनएल डक्ट के अंदर तीन मजदूरों की मौत के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार
Modified Date: August 22, 2025 / 12:41 am IST
Published Date: August 22, 2025 12:41 am IST

पुणे, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड के निगडी इलाके में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की भूमिगत ‘ऑप्टिकल फाइबर डक्ट’ के अंदर काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत के सिलसिले में बृहस्पतिवार को एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां 15 अगस्त को हुई थी।

रमेश शिवाजी पाटिल (46) को मौजूदा भूमिगत डक्ट के माध्यम से ‘ऑप्टिकल फाइबर केबल’ बिछाने का ठेका दिया गया था।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘कथित तौर पर कई दिनों तक सील रहे डक्ट को पर्याप्त सुरक्षा जांच किए बिना ही दोबारा खोल दिया गया।’’

अधिकारी ने कहा कि पाटिल कुशल जनशक्ति और उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने में विफल रहे तथा सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अप्रशिक्षित श्रमिकों को तैनात किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘चिंचवड निवासी लखन असरुबा धावरे (35) और दत्तात्रेय विजयकुमार होनाले (35) तथा बिजलीनगर निवासी साहेबराव संभाजी गिरशेटे (35) भूमिगत चैंबर में घुस गए थे, जबकि वहां पानी जमा था। कथित तौर पर जहरीला धुआं सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाने से वे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में