NCP नेता का विवादिन बयान, बोले- The Kerala Story के निर्माता को देनी चाहिए फांसी

The Kerala Story Controversy: 'द केरल स्टोरी' फिल्म रिलीज को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। केरल में महिलाओं के ऊपर दर्शाई गई इस फिल्म को लेकर गैर बीजेपी शासित राज्यों में बवाल देखने को मिल रहा है। इसी बीच एसीपी विधायक ने फिल्म के निर्माता को फांसी पर चढ़ाए जाने वाला विवादित बयान दे दिया है।

NCP नेता का विवादिन बयान, बोले- The Kerala Story के निर्माता को देनी चाहिए फांसी

The Kerala Story

Modified Date: May 9, 2023 / 01:29 pm IST
Published Date: May 9, 2023 1:28 pm IST

The Kerala Story Controversy मुंबई: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर मचे विवाद के बीच एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक ने कहा है कि यह फिल्म को केरल को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। इसको बनाने वाले निर्माता को फांसी देनी चाहिए।जहां एक ओर बीजेपी शासित राज्यों में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है। तो वहीं पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्यों में सीएम ममता बनर्जी ने ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगाने का निर्देश दिया है।

ट्रेलर लॉन्चिंग से ही विवादों में आई ‘द केरला स्टोरी’

रिलीज होने के बाद से ही ‘द केरला स्टोरी’ चर्चा में रही है। इसके ट्रेलर के बाद यह विवाद सामने आया कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और फिर ये आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। विरोधों का सामना करने के बाद मेकर्स ने महिलाओं के फिगर को बदल दिया। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, राजनेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ तथ्यों पर आधारित नहीं है और इसे स्क्रीनिंग से रोका जाना चाहिए।

मराठी भाषा में किया ट्वीट

जितेंद्र आव्हाड ने ‘द केरला स्टोरी’ पर मचे विवाद के बीच मराठी में ट्वीट किया। जिसका अर्थ है, ‘आप अपनी महिला बहनों को बदनाम करना चाहते हैं? यह दिखाने के लिए कि हमारी महिला बहनें मूर्ख हैं और कुछ भी नहीं समझती हैं। फिल्म का मकसद पुरुष प्रधान संस्कृति में महिलाओं को नीचा दिखाने को लेकर है। केरल पर आधारित फिल्म की असली सच्चाई यही है। इस तरह की फिल्में झूठ के आधार पर हिंसा, नफरत पैदा करने और फिर सियासी माहौल तैयार कर चुनाव जीतने के हिसाब से बनाई जाती हैं।’

 ⁠

read more: Rajim news: अपने ही बेटे को रस्सी से बांधकर रखने को मजबूर मां-बाप, दिल दहला देगी वजह 

read more: गहलोत के बयान से लगता है कि उनकी नेता सोनिया नहीं वसुंधरा है…भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे: सचिन पायलट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com