चचेरे भाई-बहन धनंजय और पंकजा मुंडे ने एक कार्यक्रम में एक-दूसरे पर किया तंज |

चचेरे भाई-बहन धनंजय और पंकजा मुंडे ने एक कार्यक्रम में एक-दूसरे पर किया तंज

चचेरे भाई-बहन धनंजय और पंकजा मुंडे ने एक कार्यक्रम में एक-दूसरे पर किया तंज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : May 18, 2022/4:07 pm IST

मुंबई, 18 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे और भारतीय जनता पार्टी की पंकजा मुंडे ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक-दूसरे पर तंज किया। वे दोनों चचेरे-भाई बहन हैं, लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं।

जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तात्याराव लहाने के अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में राकांपा प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में चचेरे भाई-बहन ने एक दूसरे पर निशाना साधा।

पवार ने अपने संबोधन के दौरान लहाने की सराहना की और कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि डॉ. लहाने अस्पताल के जरिये जरूरतमंदों को आंखों की रोशनी प्रदान करना जारी रखेंगे।’’

पूर्व मंत्री पंकजा ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारे बीड जिले के प्रभारी मंत्री और हमारे भाई धनंजय मुंडे… (गोपीनाथ) मुंडे- (प्रमोद) महाजन के नजरिये के साथ पले-बढ़े होने के बाद, बहुत कम लोगों को पवार साहेब के नजरिये से देखने का सौभाग्य मिला है। ’’

उन्होंने भाजपा के दिवंगत नेता एवं अपने पिता गोपीनाथ मुंडे तथा प्रमोद महाजन का जिक्र करते हुए यह कहा, जिनके मार्गदर्शन में धनंजय मुंडे ने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था।

उल्लेखनीय है कि धनंजय भाजपा छोड़ कर 2013 में राकांपा में शामिल हो गये थे।

अपनी चचेरी बहन को जवाब देते हुए धनंजय ने कहा, ‘‘ताई (बहन), कभी-कभी किसी को लेंस के ‘फोकस’ में आना पड़ता है। मैं कुछ समय पहले आदित्य ठाकरे से बातचीत कर रहा था और उन्होंने कहा कि अच्छा होगा यदि ताई ‘लेंस’ बदल दें और महाविकास आघाडी के नजरिये का इस्तेमाल करें। ’’

महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट, अमित देशमुख, आदित्य ठाकरे और भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

धनंजय ने पद्मश्री से सम्मानित लहाने की सराहना करते हुए कहा, ‘‘पंकजा मुंडे के साथ मेरे राजनीतिक बैर को दुनिया जानती है लेकिन नेत्र सर्जन हम दोनों के लिए जरूरी हैं, यही कारण है कि हम कार्यक्रम में शरीक हुए हैं। ’’

धनंजय ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीड जिले की परली सीट पर तत्कालीन विधायक पंकजा मुंडे को हरा दिया था।

भाषा

सुभाष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers