‘दास्तान-ए-अख्तरी’: मुंबई में बेगम अख्तर को श्रद्धांजलि देने के लिए संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा
‘दास्तान-ए-अख्तरी’: मुंबई में बेगम अख्तर को श्रद्धांजलि देने के लिए संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा
मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में चार अक्टूबर को एक संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गजल और ठुमरी की दिग्गज कलाकार रहीं बेगम अख्तर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस संगीतमय कार्यक्रम में उनके जीवन से जुड़े किस्सों, घटनाओं और संगीत पर केंद्रित सीधी प्रस्तुति दी जाएगी।
‘दास्तान-ए-अख्तरी: बेगम अख्तर को श्रद्धांजलि’ नाम से आयोजित कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत और अवधी तहजीब की दुनिया को नयी परिभाषा देने वाली इस सांस्कृतिक हस्ती के जीवन, कला और स्थायी विरासत की एक यात्रा प्रस्तुत करने के लिए कहानी व सीधी प्रस्तुति को एक-दूसरे के साथ पिरोकर पेश किया जाएगा।
एक्सक्यूरेटर्स द्वारा निर्मित और बारिश व सोनचिरैया के सहयोग से प्रस्तुत इस संगीत संध्या में कवि और लेखक यतीन्द्र मिश्र गायिका की व्यक्तिगत और कलात्मक यात्रा के दुर्लभ किस्से सुनाएंगे। इसमें प्रख्यात शास्त्रीय गायिका मालिनी अवस्थी अपने कलाकारों के साथ बेगम अख्तर की सबसे प्रतिष्ठित रचनाओं पर प्रस्तुति देंगी।
मिश्र ने एक बयान में कहा, ‘‘बेगम अख्तर की आवाज केवल संगीत नहीं थी, बल्कि वह हिंदुस्तानी संगीत परंपरा के हर सुर में रची-बसी, प्रतिरोध और शालीनता की ध्वनि थी।’’
भाषा संतोष सुभाष
सुभाष

Facebook



