दीपिका पादुकोण ने फिल्म उद्योग में उभरती प्रतिभाओं के लिए एक नयी पहल की घोषणा की

दीपिका पादुकोण ने फिल्म उद्योग में उभरती प्रतिभाओं के लिए एक नयी पहल की घोषणा की

दीपिका पादुकोण ने फिल्म उद्योग में उभरती प्रतिभाओं के लिए एक नयी पहल की घोषणा की
Modified Date: January 5, 2026 / 06:00 pm IST
Published Date: January 5, 2026 6:00 pm IST

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री सह निर्माता दीपिका पादुकोण ने सोमवार को अपना जन्मदिन मनाया और इस अवसर पर एक नयी पहल शुरू की। दीपिका ने कहा कि उनकी यह पहल अगली पीढ़ी की रचनात्मक प्रतिभाओं को सशक्त बनाएगी।

‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘पद्मावत’, ‘पिकू’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं दीपिका ने अपने ‘क्रिएट विद मी’ मंच के अगले अध्याय ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की घोषणा की, जिसका उद्देश्य उभरते कलाकारों को भारतीय फिल्म, टेलीविजन और विज्ञापन उद्योग में करियर बनाने के लिए सशक्त बनाना है।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए दीपिका ने कहा, ‘‘पिछले एक साल से मैं देश और विदेश की अद्भुत रचनात्मकता की धनी प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करने के बारे में दृढ़ता से सोच रही हूं, जहां उन्हें देखा, सुना और अनुभव किया जा सके। मैं ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के आरंभ की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं और वास्तव में आप सभी को रचनात्मक प्रतिभा की धनी अगली पीढ़ी से परिचित कराने के लिए उत्सुक हूं।’’

 ⁠

जीवन के 40 साल पूरे करने वालीं दीपिका को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से होनहार प्रतिभाओं को प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन व्यक्तियों के लिए भी एक मंच के रूप में काम करेगा जिनके पास अपनी परियोजनाओं का नेतृत्व करने के लिए प्रासंगिक विशेषज्ञता और अनुभव है।

भाषा

संतोष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में