पोर्श कार हादसे की जांच में पुणे पुलिस आयुक्त की सक्रिय भूमिका थी: फडणवीस

पोर्श कार हादसे की जांच में पुणे पुलिस आयुक्त की सक्रिय भूमिका थी: फडणवीस

पोर्श कार हादसे की जांच में पुणे पुलिस आयुक्त की सक्रिय भूमिका थी: फडणवीस
Modified Date: June 28, 2024 / 03:23 pm IST
Published Date: June 28, 2024 3:23 pm IST

मुंबई, 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि पोर्श कार हादसे की जांच में पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की सक्रिय भूमिका रही और ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिससे लगे कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

फडणवीस ने सुर्खियों में रहे पुणे के इस कार हादसे पर सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से हुई चर्चा के दौरान यह बात कही। चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने पुणे पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग की थी।

फडणवीस ने माना कि ‘‘न्याय खरीदने के लिए धन के उपयोग की बात सामने आई है’’। लेकिन साथ ही कहा कि इसकी इजाजत नहीं होनी चाहिए।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी अनुमति नहीं होनी चाहिए। हमें देखना होगा कि कानून को और कैसे मजबूत किया जा सकता है। मुद्दा गंभीर है लेकिन पुणे पुलिस को बदनाम करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की है। दोषी पुलिस अधिकारियों को दंडित किया गया है।’’

फडणवीस ने कहा कि पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की घटना की जांच में सक्रिय भूमिका थी और इस तरह की कोई बात नहीं है कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में