डीजीसीए की समिति बुधवार को इंडिगो के सीईओ व सीओओ को कर सकती है तलब : सूत्र

डीजीसीए की समिति बुधवार को इंडिगो के सीईओ व सीओओ को कर सकती है तलब : सूत्र

डीजीसीए की समिति बुधवार को इंडिगो के सीईओ व सीओओ को कर सकती है तलब : सूत्र
Modified Date: December 8, 2025 / 07:39 pm IST
Published Date: December 8, 2025 7:39 pm IST

मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) ‘इंडिगो’ की उड़ानों में व्यवधान की जांच कर रहे नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा नियुक्त समिति एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी इसिड्रे पोरक्वेरस को बुधवार को तलब कर सकती है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त महानिदेशक संजय ब्राह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक (एफओआई ) कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल वाली चार सदस्यीय समिति को इंडिगो की उड़ानों के परिचालन में व्यापक व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने का काम सौंपा गया है।

इसके कार्यक्षेत्र में पायलटों के ड्यूटी और आराम नियमों को लागू करने की एयरलाइन की तैयारी, स्टाफ योजना और बदलती रोस्टर प्रणाली की समीक्षा करना हैहै।

 ⁠

एक सूत्र ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इस एयरलाइन की उड़ान सेवाओं में इतने बड़े पैमाने पर व्यवधान की चल रही जांच के तहत समिति बुधवार को इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी इसिड्रे पोरक्वेरस को तलब कर सकती है।’’

पिछले शुक्रवार को जब इंडिगो’ ने अपनी कुल 2,300 दैनिक उड़ानों में से 1,600 उड़ानें रद्द की थीं, तब उसने डीजीसीए को बताया था, “परिचालन संबंधी चुनौतियां मुख्यतः संशोधित चरण-दो फ़्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) के कारण उत्पन्न हुईं और पर्याप्त पूर्वानुमान, चालक दल से संबंधित योजना और ‘रोस्टर’ तैयारियों की कमी के कारण व्यापक व्यवधान पैदा हुआ।”

समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में