महाराष्ट्र के आईटीआई संस्थानों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

महाराष्ट्र के आईटीआई संस्थानों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

महाराष्ट्र के आईटीआई संस्थानों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
Modified Date: May 8, 2025 / 01:28 pm IST
Published Date: May 8, 2025 1:28 pm IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बृहस्पतिवार को राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।

राज्य के कौशल विकास मंत्री ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार से एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्रों को नागरिक सुरक्षा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी से जुड़ा आवश्यक ज्ञान प्रदान करना है।

बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं में आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता और तत्परता को मजबूत करना है।

 ⁠

यह कार्यक्रम ठाणे के कोपरी स्थित राजमाता जिजाऊ सरकारी आईटीआई में शुरू किया जाएगा तथा बाद में इसे राज्य के अन्य आईटीआई संस्थानों में भी लागू किया जाएगा।

पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित सत्रों का मार्गदर्शन करेंगे, जबकि प्रशिक्षण ‘अनिरुद्ध अकादमी ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट’ के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

पाठ्यक्रम में नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया तकनीकों के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

लोढ़ा ने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय संकट और प्राकृतिक आपदाओं के समय प्रभावी रूप से योगदान देने के लिए युवा पीढ़ी को तैयार करने की दिशा में एक सक्रिय कदम है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में