डीआरआई ने जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से 371 मीट्रिक टन सुपारी जब्त की
डीआरआई ने जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से 371 मीट्रिक टन सुपारी जब्त की
मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (जेएनपीटी) पर 14 कंटेनरों से 32 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 371 मीट्रिक टन सुपारी जब्त की है । इसे सबसे बड़ी जब्ती में से एक बताया जा रहा है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, कंटेनरों को बंदरगाह तलेगांव ले जाने से पहले 31 अगस्त को इस शक पर जेएनपीटी पर रोक दिया गया था कि माल को चुराया जा सकता है या रास्ते में बदला जा सकता है।
आयात को लेकर की गई घोषणा के अनुसार, कंटेनरों में कैल्शियम नाइट्रेट था। अधिकारी ने कहा कि जांच में सामने आया कि कंटेनर को लेकर गलत घोषणा की गई थी और सभी कंटेनरों में सुपारी थी जिसे भारत में तस्करी कर लाया जा रहा था।
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 32.31 करोड़ रुपये मूल्य की 3,71,090 किलोग्राम (371 मीट्रिक टन) सुपारी की पूरी खेप जब्त कर ली गई है।
इस मामले में गलत घोषणा के माध्यम से लगभग 36 करोड़ रुपये की शुल्क चोरी का प्रयास किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा नोमान नरेश
नरेश

Facebook



