एमवीए सरकार के दौरान मुझे झूठे मामलों में फंसाने के लिए अधिकारियों को सुपारी दी गई थी: फडणवीस

एमवीए सरकार के दौरान मुझे झूठे मामलों में फंसाने के लिए अधिकारियों को सुपारी दी गई थी: फडणवीस

एमवीए सरकार के दौरान मुझे झूठे मामलों में फंसाने के लिए अधिकारियों को सुपारी दी गई थी: फडणवीस
Modified Date: August 10, 2024 / 04:34 pm IST
Published Date: August 10, 2024 4:34 pm IST

नागपुर, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिछली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के दौरान उन्हें और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दूसरे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने व जेल में डालने के लिए कुछ अधिकारियों को “ठेका” दिया गया था।

उन्होंने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार उन्हें और भाजपा के दूसरे नेताओं को जेल में डालने में विफल रही थी क्योंकि कई अच्छे अधिकारियों ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने से इनकार कर दिया था।

फडणवीस मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। सिंह ने आरोप लगाया था कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनपर भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का दबाव डाला था।

 ⁠

उन्होंने कहा, “उन्होंने (सिंह) कहा है कि मुझे और भाजपा के दूसरे नेताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी, यह बात पूरी तरह सच है। उन्होंने सिर्फ एक घटना की बात की, मुझे चार बार झूठे मामलों में गिरफ्तार करने की साजिश रची गई।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘एमवीए सरकार के दौरान, मुझे, गिरीश महाजन, प्रवीण दारेकर और कई अन्य नेताओं को जेल में डालने के लिए कुछ अधिकारियों को सुपारी दी गई थी। लेकिन, वे ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि उस समय कई अच्छे अधिकारी थे, जिन्होंने ऐसे झूठे मामले दर्ज करने से इनकार कर दिया।’’

भाषा जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में