Maharashtra Crime News: बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या के बाद किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल
Maharashtra Crime News: पालघर जिले में 80 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी
Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- पालघर में बुजुर्ग व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या।
- बुजुर्ग ने वारदात के बाद किया आत्महत्या का प्रयास।
- बुजुर्ग का गंभीर हालत में इलाज जारी।
पालघर: Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 80 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या के इरादे से कलाई काट ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग और उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार थे, और संभवतः इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, अधिकारी ने उनकी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। यह घटना शनिवार शाम वसई इलाके में हुई।
बुजुर्ग का इलाज जारी
Maharashtra Crime News: अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने कथित तौर पर रसोई में रखे चाकू से अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसी चाकू से अपनी कलाई काट ली। दंपति का बेटा जब घर लौटा तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। उसने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और देखा कि मां खून से लथपथ थी और पिता घायल अवस्था में थे।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: सुबह की शुरुआत होगी दमदार? गिफ्ट निफ्टी दिखा रहा मजबूती के आसार
पुलिस ने दर्ज किया मामला
Maharashtra Crime News: अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी थी, और बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है, और भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



