PDS Ration Shop Closed: ध्यान दें.. आज से सरकारी सोसायटी में नहीं मिलेगा चावल और दूसरा राशन सामान.. 350 से ज्यादा दुकान रहेंगे बंद
बता दें कि, वेतन विसंगतियों को लेकर पैक्स समितियों ने हड़ताल और काम बंद का आह्वान किया है। पैक्स समितियों ने आरोप लगाया है कि, अक्टूबर 2023 से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
PDS Ration Shop Closed || Image- IBC24 News File
- जबलपुर में 350 से अधिक राशन दुकानें बंद
- मानदेय न मिलने से पैक्स समितियों की हड़ताल
- चावल और शक्कर वितरण आज से प्रभावित
PDS Ration Shop Closed: जबलपुर: सरकारी योजनान्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आबंटित होने वाले चावल, शक्कर और दूसरे राशन सामानों का आबंटन आज से पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। इसकी वजह है राशन दुकानों का बंद रहना।
दरअसल मध्य्प्रदेश के न्यायधानी, जबलपुर में आह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह से प्रभावित रहेगी। राशन दुकानों के बंद रहें से 350 से ज्यादा राशन दुकानों के हितग्राही सीधे तौर पर प्रभावित होंगे और उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
क्यों बंद रहेंगे PDS दुकानें ?
PDS Ration Shop Closed: बता दें कि, वेतन विसंगतियों को लेकर पैक्स समितियों ने हड़ताल और काम बंद का आह्वान किया है। पैक्स समितियों ने आरोप लगाया है कि, अक्टूबर 2023 से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इसी के विरोध स्वरुप आज राशन की दुकानों को बंद रखा जाएगा। बता दें कि, दुकान संचालन के लिए हर माह 10 हजार 500 रु मासिक मानदेय दिया जाता है।

Facebook



