बुजुर्ग मां बाप को बेटों ने पीटकर घर से निकाला
बुजुर्ग मां बाप को बेटों ने पीटकर घर से निकाला
पालघर, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में करीब 75 साल के एक बुजुर्ग दंपति को उनके दो बेटों ने कथित तौर पर पीटा और घर से निकाल दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों बेटों और उनकी पत्नियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि दोनों बुजुर्गों को आरोपियों ने कथित तौर पर कई बार पीटा और 16 जून को वसई के पाटिल अली इलाके में उनके घर से निकाल दिया।
अधिकारी ने बताया कि दंपति के पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी और उन्हें एक स्थानीय एनजीओ के स्वयंसेवक ने अस्थायी आश्रय प्रदान किया।
अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा वैभव नरेश
नरेश

Facebook



