तहव्वरु राणा को प्रत्यर्पित किए जाने का पूर्व गृह मंत्री शिंदे ने किया स्वागत

तहव्वरु राणा को प्रत्यर्पित किए जाने का पूर्व गृह मंत्री शिंदे ने किया स्वागत

तहव्वरु राणा को प्रत्यर्पित किए जाने का पूर्व गृह मंत्री शिंदे ने किया स्वागत
Modified Date: April 10, 2025 / 11:29 am IST
Published Date: April 10, 2025 11:29 am IST

मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बृहस्पतिवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को प्रत्यर्पित किए जाने का स्वागत किया।

शिंदे 2012 में गृह मंत्री थे, जब मुंबई आतंकवादी हमला करने वाले पाकिस्तान के आतंकियों में से जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय द्वारा राणा (64) का आवेदन खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल रहा और अब उसे भारत लाया जा रहा है।

 ⁠

अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में भाग ले रहे शिंदे ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है।’’

राणा के भारत पहुंचने पर उसे नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है।

वह पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व गृह मंत्री जयंत पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान की एक आतंकी देश के रूप में भूमिका को उजागर करने और 26/11 आतंकी हमलों के सभी साजिशकर्ताओं के नाम उजागर करने में मदद मिलेगी।

पाटिल ने कहा कि सही तरीके से मुकदमा चलना चाहिए।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में