वाईएसआरसीपी नेता वी. रजनी और आईपीएस अधिकारी जोशुआ के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज
वाईएसआरसीपी नेता वी. रजनी और आईपीएस अधिकारी जोशुआ के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज

अमरावती, 23 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाइएसआरसीपी) के नेता विदादला रजनी, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी जोशुआ और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तीनों पर पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार के कार्यकाल के दौरान एक व्यवसायी से 2.2 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने का आरोप है।
पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल के दौरान सतर्कता निरीक्षण की आड़ में यह ‘वसूली’ की गयी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एसीबी ने पूर्व मंत्री रजनी और आईपीएस अधिकारी जोशुआ के खिलाफ गुन्टूर जिले के एडलापाडु में एक व्यवसायी से 2.20 करोड़ रुपये की वसूली करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।’
रजनी के सहायक ए डी रामकृष्ण ने पहले व्यवसायी से पांच करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके एक महीने बाद जोशुआ ने ‘अनधिकृत’ निरीक्षण किया।
मांग और निरीक्षण के बाद, व्यवसायी ने 2.20 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात और सात ए तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 384 (जबरन वसूली) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, रजनी, जोशुआ, रजनी के पति वी गोपी और उनके सहायक रामकृष्ण को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप