राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर फडणवीस ने किया पलटवार

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर फडणवीस ने किया पलटवार

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर फडणवीस ने किया पलटवार
Modified Date: June 24, 2025 / 04:42 pm IST
Published Date: June 24, 2025 4:42 pm IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में मतदाता सूची में हेराफेरी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वह (गांधी) ‘अंधाधुंध तीर चलाने’ से पहले अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से बात करें।

फडणवीस ने हिंदी के एक मुहावरे का इस्तेमाल कर गांधी के दावों को सिरे से खारिज करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो… राहुल गांधी, माना कि महाराष्ट्र की करारी हार की आपकी पीड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन कब तक हवा में तीर चलाते रहेंगे? ’’

मुख्यमंत्री ने गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए विशिष्ट निर्वाचन क्षेत्रों का हवाला भी दिया, जहां मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई थी और कांग्रेस या उसके सहयोगी दल विजयी हुए थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 25 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच मतदाताओं की संख्या में आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई।

फडणवीस ने उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘मेरी अपनी दक्षिण पश्चिम सीट से लगे पश्चिम नागपुर में मतदाताओं की संख्या में सात प्रतिशत (27,065) की वृद्धि हुई, और कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे ने जीत हासिल की। उत्तर नागपुर में, सात प्रतिशत की वृद्धि (29,348 मतदाता) हुई, और कांग्रेस के नितिन राउत ने जीत हासिल की।’’

राहुल गांधी की संवाद शैली पर कटाक्ष करते हुए फडणवीस ने सुझाव दिया कि कांग्रेस नेता को ट्वीट करने से पहले अपने पुराने सहयोगियों असलम शेख, विकास ठाकरे या नितिन राउत से बात करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह, कम से कम कांग्रेस में संवाद के अभाव का इतना बुरा प्रदर्शन नहीं होता…।’’

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रसाद लाड ने भी गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके दावे कांग्रेस के भीतर “हताशा का परिणाम” हैं।

इससे पहले, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की शुचिता को लेकर मंगलवार को एक बार फिर सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि प्रदेश में वोट की चोरी हुई है और इस बारे में जानकारी छिपाना ही इसकी स्वीकारोक्ति है।

उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज तत्काल जारी कर देनी चाहिए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या केवल पांच महीनों में आठ प्रतिशत बढ़ गई।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में