मुंबई में अमेरिका-कनाडा के नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

मुंबई में अमेरिका-कनाडा के नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

मुंबई में अमेरिका-कनाडा के नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
Modified Date: November 12, 2025 / 12:55 pm IST
Published Date: November 12, 2025 12:55 pm IST

मुंबई, 12 नवम्बर (भाषा) पुलिस ने मुंबई में एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को ठग रहा था। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि सागर गुप्ता नामक व्यक्ति अपने एक सहयोगी की मदद से मुलुंड कॉलोनी में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चला रहा था। आरोपी खुद को अमेरिकी ऋणदाता कंपनी का अधिकारी बताकर फोन कॉल और संदेशों के जरिए ठगी कर रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों को त्वरित ऋण दिलाने का लालच देकर ठगी करते थे और धोखाधड़ी से उपहार कार्ड (गिफ्ट कार्ड) या क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से पैसे हासिल करते थे।

 ⁠

पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, दो राउटर और 76,000 रुपये नकद बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर राजेश गुप्ता (27), अभिषेक सूर्यप्रकाश सिंह (28), तनमय कुमार रजनीश धडसिंग (27), शैलेश मनोहर शेट्टी (27) और रोहन अंसारी (28) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस सूरत (गुजरात) के एक व्यक्ति प्रशांत राजपूत की तलाश कर रही है, जो डॉलर में मिले गिफ्ट कार्ड को भारतीय मुद्रा में बदलने में आरोपियों की मदद करता था। अन्य सहयोगियों की भी तलाश जारी है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में