डीएनए नमूने मेल खा गए हैं, शव सौंपे जाने का इंतजार : विमान दुर्घटना में मारे गए चालक दल के सदस्य के परिजन

डीएनए नमूने मेल खा गए हैं, शव सौंपे जाने का इंतजार : विमान दुर्घटना में मारे गए चालक दल के सदस्य के परिजन

Modified Date: June 20, 2025 / 10:06 PM IST
Published Date: June 20, 2025 10:06 pm IST

पुणे, 20 जून (भाषा) अहमदाबाद में 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया की उड़ान संख्या 171 के चालक दल का हिस्सा रहे पुणे निवासी इरफान शेख का पार्थिव शरीर डीएनए नमूनों के मिलान के बाद शीघ्र ही सौंप दिया जाएगा। यह जानकारी उनके एक रिश्तेदार ने शुक्रवार को दी।

एअर इंडिया का अहमदाबाद-लंदन विमान 12 जून को अपराह्न 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान मेघानीनगर में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, तथा जमीन पर पांच एमबीबीएस छात्रों सहित 29 लोग मारे गए।

इरफान के चाचा फिरोज शेख ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “अधिकारियों ने हमसे पुष्टि की है कि डीएनए नमूने मेल खा गए हैं। इस प्रक्रिया के लिए इरफान के भाई के रक्त के नमूने एकत्र किए गए थे। हमें नहीं पता कि शव हमें कब तक सौंपा जाएगा। अगर आज रात तक हमें शव मिल जाता है, तो हम शव को पुणे ले आएंगे, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि परिवार पिंपरी चिंचवड़ में रहता है। इरफान के पिता सलीम शेख एक दुकान चलाते हैं, उनकी मां गृहिणी हैं और उनके बड़े भाई एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करते हैं।

उन्होंने बताया, “इरफान के पिता, भाई और एक दोस्त अहमदाबाद में हैं, जबकि उनकी मां कुछ दिन पहले ही घर लौटी हैं। इरफान दो साल पहले ही कोर्स पूरा करने के बाद विमानन उद्योग में चालक दल के सदस्य के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने शुरुआत में विस्तार के साथ काम किया और एअर इंडिया-विस्तार विलय के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान में जाना शुरू किया।”

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

लेखक के बारे में