Farmer Protest in Maharashtra: कर्ज माफी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी डटे रोड पर, 20 किलोमीटर तक लगा जाम
Farmer Protest in Maharashtra: कर्ज माफी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी डटे रोड पर, 20 किलोमीटर तक लगा जाम
Farmer Protest in Maharashtra | Photo Credit: IBC24
नागपुर: Farmer Protest in Maharashtra बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने बुधवार को प्रहर जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू (ओमप्रकाश) कडू और उनके समर्थकों को शहर के बाहरी हिस्से की वर्धा रोड (NH-44) खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बाद भी कडू के नेतृत्व में हजारों किसान हाइवे पर डेरा डाले हुए हैं। आंदोलनकारियों ने अब खुद ही अपनी गिरफ्तारी देने के लिए पैदल मार्च पर निकल गए हैं।
Farmer Protest in Maharashtra मीडिया में छपी रिपोर्ट के माध्यम से हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर करीब 20 किलोमीटर तक अभी भी लंबा जाम लगा हुआ है। जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गई है और यहां तक के एम्बुलेंस और पुलिस वाहन भी नहीं चल पा रहे।
वहीं न्यायमूर्ति रजनीश व्यास ने कहा कि यह हाईवे नागपुर एयरपोर्ट और नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट से जुड़ता है और सड़क पर जाम होना नागरिकों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। सरकार की ओर से सुनवाई में वकील देवेन्द्र चौहान उपस्थित रहे। अगली सुनवाई 6 नवंबर को रखी गई है.
किसानों की क्या मांगें हैं?
गौरतलब है कि जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू (ओमप्रकाश) कडू और उनके समर्थकों की मांग है कि महाराष्ट्र के किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, भारी बारिश से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा, राज्य के दिव्यांग नागरिकों को ₹6,000 प्रतिमाह, और किसानों की फसल को हमी भाव (MSP) दिए जाए। इन मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है।

Facebook



