भाजपा नेता की शिकायत पर रंगदारी का मामला दर्ज

भाजपा नेता की शिकायत पर रंगदारी का मामला दर्ज

भाजपा नेता की शिकायत पर रंगदारी का मामला दर्ज
Modified Date: March 31, 2023 / 08:40 pm IST
Published Date: March 31, 2023 8:40 pm IST

पुणे, 31 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें एक फोन आया और 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के भाजपा नेता गणेश बिडकर की शिकायत पर साइबर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

साइबर थाने के निरीक्षक मीनल पाटिल ने कहा, ‘बिदकर की शिकायत के अनुसार, जब वह बृहस्पतिवार को रामनवमी की शोभायात्रा में थे, तब उनके पास एक फोन आया और उनसे रंगदारी मांगी गई। फोन करने वाले ने मराठी और हिंदी में बात की। शुक्रवार को बिडकर ने पुलिस से संपर्क किया।’

 ⁠

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में