पुणे में मॉल के भूमिगत तल में स्थित रेस्तरां में लगी आग, सात हजार लोगों को निकाला गया

पुणे में मॉल के भूमिगत तल में स्थित रेस्तरां में लगी आग, सात हजार लोगों को निकाला गया

पुणे में मॉल के भूमिगत तल में स्थित रेस्तरां में लगी आग, सात हजार लोगों को निकाला गया
Modified Date: November 23, 2023 / 12:28 am IST
Published Date: November 23, 2023 12:28 am IST

पुणे, 22 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक मॉल के भूमिगत तल में बने रेस्तरां में बुधवार देर शाम आग लगने के बाद लगभग 7,000 लोगों को परिसर से बाहर निकाला गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक औंध इलाके में स्थित मॉल में आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हालांकि, कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन धुएं की मोटी चादर ने मॉल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण हमें परिसर में मौजूद लगभग 7,000 लोगों को बाहर निकालना पड़ा। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। ’’

 ⁠

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में