मुंबई के घाटकोपर इलाके में बहुमंजिला इमारत में आग लगी

मुंबई के घाटकोपर इलाके में बहुमंजिला इमारत में आग लगी

मुंबई के घाटकोपर इलाके में बहुमंजिला इमारत में आग लगी
Modified Date: May 30, 2023 / 09:58 pm IST
Published Date: May 30, 2023 9:58 pm IST

मुंबई, 30 मई (भाषा) मुंबई के उपनगरीय घाटकोपर इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार शाम को आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि एलबीएस रोड पर स्थित वाधवन परिसर की 29 मंजिला इमारत की 15वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग रात पौने आठ बजे लगी।

उन्होंने कहा कि मौके पर मुंबई के दमकल विभाग की चार गाड़ियां, पानी वाले टैंकर और अन्य उपकरण पहुंच गये हैं और आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

 ⁠

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में