मुंबई में बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगी, 17 लोग दम घुटने से पीड़ित

मुंबई में बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगी, 17 लोग दम घुटने से पीड़ित

मुंबई में बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगी, 17 लोग दम घुटने से पीड़ित
Modified Date: October 23, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: October 23, 2025 6:22 pm IST

मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के जोगेश्वरी उपनगर में बृहस्पतिवार सुबह एक 13 मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 17 लोग धुएं की चपेट में आ गए जिससे उनका दम घुटने लगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने दम घुटने की शिकायत की थी उनमें से नौ का इलाज पास के नगर निगम द्वारा संचालित एचबीटी अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आठ अन्य ने चिकित्सीय सलाह के विरुद्ध अस्पताल से छुट्टी ले ली।

उन्होंने बताया कि गांधी स्कूल के पास जेएनएस बिजनेस सेंटर में सुबह करीब 10.50 बजे आग लग गई, जिससे शीशे के सामने घना काला धुआं फैल गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने का काम जारी है।

इमारत की नौवीं से 13वीं मंजिल तक आग की लपटें फैल गईं। आग चौथी और 13वीं मंजिल के बीच इलेक्ट्रिक डक्ट में भी फैल गई।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि कम से कम 12 दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण मौके पर लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म सीढ़ियों का उपयोग करके विभिन्न मंजिलों से दो महिलाओं सहित कुल 27 लोगों को बचाया।

अधिकारी ने बताया कि आग की लपटें बिजली के तारों और छतों, दरवाजों, खिड़कियों, बिजली और एसी की नलियों और फर्नीचर तक ही सीमित थीं।

अधिकारी ने बताया कि 11वीं से 13वीं मंजिल तक के कार्यालयों में धुआं भर गया और दमकल कर्मियों ने हवा आने-जाने के लिए शीशे तोड़ दिए।

भाषा तान्या संतोष

संतोष


लेखक के बारे में