'First make alliance with BJP, Shiv Sena will come back'

‘पहले भाजपा से गठबंधन करें शिवसेना फिर आऊंगा वापस’ एक ही शर्त पर अड़े एकनाथ शिंदे, इस नेता किया दावा

'First make alliance with BJP, Shiv Sena will come back'

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 22, 2022/12:29 am IST

मुंबई: शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : पुलिसकर्मियों के बच्चों को राज्य के सभी सरकारी एवं निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में मिलेगा आरक्षण

नेता ने कहा कि ठाकरे ने अपने विश्वस्त मिलिंद नारवेकर और शिंदे के साथी रवींद्र फाटक को बागी नेता से बात करने के लिए सूरत भेजा था। उन्होंने कहा कि सूरत से ठाकरे को एक कॉल की गई थी। गौरतलब है कि शिंदे सोमवार रात से पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के साथ सूरत में हैं।

Read more : विपक्ष को अपने खेमे से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नहीं मिला, पूर्व भाजपा नेता को उम्मीदवार बनाया: आरएसएस नेता

नेता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने शिंदे से फोन पर बात भी की जिस दौरान शिंदे ने ठाकरे से कहा कि वह भाजपा के साथ गठबंधन कर लें और कांग्रेस एवं राकांपा के साथ गठबंध तोड़ लें।’’ नेता ने कहा कि इस पर ठाकरे ने क्या जवाब दिया यह ज्ञात नहीं है।