मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई में मरीन ड्राइव से वर्ली तक जाने वाली तटीय सड़क का पहला चरण नवंबर 2023 तक तैयार होने की संभावना है।
अधिकारी ने बताया कि बीएमसी द्वारा बनाई जा रही परियोजना की कुल अनुमानित लागत 12,721 करोड़ रुपये है।
बीएमसी के मुख्य अभियंता एमएम स्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि पहला चरण दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव से वर्ली तक 10.58 किलोमीटर का हिस्सा नवंबर तक चालू हो जाएगा।
परियोजना अक्टूबर 2018 में शुरू हुई थी।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)