मुंबई में एक स्कूल के कैंटीन में समोसे खाने के बाद पांच बच्चे बीमार पड़े

मुंबई में एक स्कूल के कैंटीन में समोसे खाने के बाद पांच बच्चे बीमार पड़े

मुंबई में एक स्कूल के कैंटीन में समोसे खाने के बाद पांच बच्चे बीमार पड़े
Modified Date: November 17, 2025 / 05:18 pm IST
Published Date: November 17, 2025 5:18 pm IST

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) मुंबई के एक निजी स्कूल के कैंटीन में सोमवार दोपहर को समोसे खाने के बाद कथित रूप से खाद्य विषाक्तता के कारण पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 10 से 11 साल की उम्र के ये बच्चे घाटकोपर के इंदिरा नगर इलाके में एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं।

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे कैंटीन में समोसे खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ गए और उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि उनमें से तीन पीड़ित जांच के बाद चिकित्सकीय सलाह के खिलाफ खुद ही अस्पताल से चले गए, जबकि दो लड़कियों का इलाज किया जा रहा है तथा उनकी हालत स्थिर है।

उन्होंने बताया कि घाटकोपर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में