कार नहर में गिरी, पांच लोगों की मृत्यु

कार नहर में गिरी, पांच लोगों की मृत्यु

कार नहर में गिरी, पांच लोगों की मृत्यु
Modified Date: August 13, 2024 / 04:53 pm IST
Published Date: August 13, 2024 4:53 pm IST

औरंगाबाद (बिहार), 13 अगस्त (भाषा) बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना अंतर्गत चमन बिगाहा गांव के समीप मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर एक नहर में गिर गई जिससे गाड़ी में सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई ।

दाऊदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज ने बताया कि हादसा बारुण रोड पर हुआ है तथा कार के मालिक का फोन नंबर मिलने पर उससे संपर्क किया गया।

ऋषिराज के मुताबिक, कार मालिक ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग पटना शहर के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है।

ऋषिराज ने बताया कि एफएसएल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।

भाषा अनवर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में