पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर ध्यान देना राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण: नितिन गडकरी

पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर ध्यान देना राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण: नितिन गडकरी

पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर ध्यान देना राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण: नितिन गडकरी
Modified Date: April 14, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: April 14, 2025 9:43 pm IST

मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि तीन दिन तक शहर में रहने से संक्रमण हो सकता है।

गडकरी ने दिल्ली और मुंबई को प्रदूषण के स्तर को रेड जोन में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में वायु और जल प्रदूषण के संबंध में बहुत काम किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण बहुत अधिक है। अगर आप तीन दिन दिल्ली में रहते हैं, तो आपको कोई न कोई संक्रमण हो जाएगा।”

 ⁠

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में बताया कि एक चिकित्सा अध्ययन के अनुसार, दिल्ली का प्रदूषण एक नागरिक के औसत जीवन को 10 वर्ष कम कर रहा है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संबंधी समस्याओं का समाधान राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा, “नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण भारतीय समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमने पर्यावरण के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है।”

उन्होंने कहा कि प्रदूषण को दूर करने और रसद लागत को कम करने के लिए सड़क विकास एक महत्वपूर्ण रणनीति है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में