पूर्व इसरो प्रमुख राधाकृष्णन होंगे नागपुर में संघ के विजयादशमी समारोह के मुख्य अतिथि
पूर्व इसरो प्रमुख राधाकृष्णन होंगे नागपुर में संघ के विजयादशमी समारोह के मुख्य अतिथि
नागपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) पद्म भूषण से सम्मानित इसरो के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन 12 अक्टूबर को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सालाना विजयादशमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। आरएसएस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हर साल दशहरे पर आरएसएस प्रमुख यहां रेशिमबाग मैदान में संघ स्वयंसेवकों को संबोधित करते हैं।
आरएसएस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख राधाकृष्णन इस साल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
इसमें बताया गया कि विजयादशमी समारोह 12 अक्टूबर को सुबह 7.40 बजे शुरू होगा।
भाषा वैभव माधव
माधव

Facebook



