पूर्व विधायक शिशिर शिंदे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए
पूर्व विधायक शिशिर शिंदे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए
मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) पूर्व विधायक शिशिर शिंदे सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए।
शिशिर शिंदे पहले अविभाजित शिवसेना और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र निर्माण सेना (मनसे) के साथ थे। उन्होंने पिछले महीने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि वह दो साल से संगठन में काम का इंतजार कर रहे हैं।
शिवसेना के तेज-तर्रार कार्यकर्ता शिंदे उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 1991 में पार्टी के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी ताकि भारत-पाकिस्तान मैच को रोका जा सके।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के अवसर पर शिशिर शिंदे ने कहा कि वह जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और एकनाथ शिंदे के साथ काम करना चाहते हैं जो राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिशिर शिंदे शिवसेना के उपनेता होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘शिशिर शिंदे के काम करने का अपना तरीका है और वह बालासाहेब ठाकरे के समय में कई आंदोलनों का हिस्सा रहे हैं।’’
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



