मुंबई हवाई अड्डे पर 3.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त, यात्री गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 3.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त, यात्री गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 10:35 AM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 10:35 AM IST

मुंबई, एक जनवरी (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3.89 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त कर एक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने बुधवार को बहरीन से आए एक यात्री को रोका।

उन्होंने बताया कि यात्री के सामान की तलाशी लेने पर 12 कैप्सूल बरामद किए गए जिनमें सोने का चूरा भर था और उनका वजन 3.05 किलोग्राम था।

अधिकारी के अनुसार, जांच से बचने के लिए इन कैप्सूलों को पानी की एक बोतल के अंदर छिपाकर रखा गया था। बरामद किया गया सोना 24 कैरेट शुद्धता का है, जिसकी कीमत 3.89 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि सोना जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सुमित शोभना

शोभना