मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए भाजपा के दो उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अपने फॉर्म जमा करने में विफल रहे, जिससे अधिकारियों और उम्मीदवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
शकील अंसारी और मंदाकिनी खामकर को क्रमशः वार्ड संख्या 211 और 212 से उम्मीदवार बनाया गया था और भाजपा की सूची में भी उनके नाम थे।
दोनों वार्डों के प्रभारी निर्वाचन अधिकारी कृष्णा जाधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 30 दिसंबर को शाम पांच बजे की समय सीमा से पहले दोनों उम्मीदवारों से कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ था।
खामकर ने दावा किया कि वह शाम 4:47 बजे निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर थीं, जब उन्हें बताया गया कि उनका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उन्हें कार्यालय में प्रवेश करने की भी अनुमति नहीं दी गई।
भाषा शफीक संतोष
संतोष